3400 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोकने से शिक्षक संघ में आक्रोश, कहा- डीआईओएस ने की है वादाखिलाफी, करेंगे आंदोलन

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है। शिक्षकों में वेतन रोके जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने आश्वासन दिये जाने के बावजूद जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 3400 शिक्षकों और कर्मचारियों का जनवरी का वेतन भुगतान रोक दिया है। जिसके विरोध में संगठन के पदाधिकारी 11 फरवरी प्रदर्शन करेंगे।
क्वींस इण्टर काॅलेज में हुई बैठक डॉ. एसके मणि शुक्ल की अध्यक्षता में यह निर्णय किया गया है। वेतन भुगतान को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की 30 जनवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ वार्ता हुई थी। इस वार्ता में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन वेतन भुगतान की कार्यवाही किए बिना जिला विद्यालय निरीक्षक सप्ताह भर के लिए बाहर चले गए हैं। जिला संगठन को वेतन भुगतान के लिए आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
बैठक में प्रवक्ता व जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, डॉ. मीता श्रीवास्तव, डॉ. एसके मणि शुक्ला, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, मंन्जू चैधरी, सुमन लता, डॉ. पीके पन्त, विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी बहराइच में तैनात दरोगा अंजनी राय की मौत, डीजीपी ने किया खुलासा