शाहजहांपुर: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल में हंगामा
मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद बुधवार को जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं अस्पताल स्टाफ मौके से भाग गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत किया। महिला के मायके वाले ससुरालियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, तो पति अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के अहमदपुर रेती निवासी मनोज वर्मा की पत्नी नीलम उर्फ ईलाची को बुधवार तड़के करीब चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर निगोही के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार शाम करीब 3:30 बजे ऑपरेशन के दौरान नीलम ने बेटे को जन्म दिया। नीलम का यह पहला बच्चा था, इसलिए परिवार के लोग खुश हो गए लेकिन कुछ देर बाद परिजनों की खुशी काफूर हो गई क्योंकि बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, डॉक्टर ने उसे देखा लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ देर बाद नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद नीलम की भी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोगों के हाथ-पांव फूल गए। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ से कहा तो वह लोग भी महिला की हालत में सुधार नहीं कर पाए और परिजनों को बरेली ले जाने की सलाह दी। परिजन बरेली ले जाने की व्यवस्था करते, इससे पहले ही शाम करीब छह बजे नीलम ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर नीलम के मायके पीलीभीत के थाना करेली के गांव कल्यानपुर से परिजन भी आ गए। शाम होते-होते अस्पताल में परिजनों की भीड़ बढ़ गई। मायके वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि इन लोगों की लापरवाही की वजह से नीलम की मौत हो गई है, वहीं मृतका के पति का कहना था कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, अस्पताल स्टाफ ने लापरवाही, जब उनके वश का नहीं था, तो उन्हें मना कर देना चाहिए था लेकिन जब हालत ज्यादा खराब हो गई, तब हाथ खड़े कर दिए। मृतका के परिजनों के हंगामे के दौरान अस्पताल स्टाफ मौके से गायब हो गया। इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। -विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, निगोही