रामपुर : महिला की हत्या करने के मामले में पति सहित तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

रामपुर : महिला की हत्या करने के मामले में पति सहित तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

रामपुर, अमृत विचार।  दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे पति सहित तीन लोगों को टांडा पुलिस ने पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से तीनों को जेल भेज दिया गया है। 

टांडा थाना क्षेत्र के गांव मिलक नगली निवासी मोहम्मद सिराज ने अपनी बहन रिजवाना का निकाह कुछ साल पहले ग्राम कलैया नंगला निवासी तालिम अली से  किया था। आरोप है कि शादी में कम दहेज लाने के लिए ससुराली ताने दिया करते थे। जिसके चलते ससुरालियों ने मंगलवार को रिजवाना की हत्या कर दी थी।  इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति तालिम, मृतका की सास सुगरा, ससुर शाकिर को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं : रामपुर : शादी की जिद पर अड़ी उत्तराखंड की युवती का हुआ निकाह, पुलिस को सौंपा समझौता पत्र