रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव

बिलासपुर, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
बिलासपुर के कस्बा राजपुर को जाने वाले कैनाल मार्ग पर आईटीआई में बिहार प्रांत के जनपद सीतामढ़ी निवासी अनिल कुमार अनुदेशक के पद पर तैनात हैं। कालेज परिसर में बने सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी कालेज में ही कम्प्यूटर ट्रेड में पढ़ती थी। मंगलवार की सुबह 6 बजे कैंपस में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी पुत्री का शव आम के पेड़ से लटका मिलने पर खलबली मच गई। सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा मनीराम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी आ गए। काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र रही। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया है।
वर्ष 2016 से अनुदेशक के पद पर तैनात हैं छात्रा के पिता
मृतका छात्रा के पिता ने बताया कि वह वर्ष 2016 से कालेज में अनुदेशक के पद तैनात हैं। कहा कि सोमवार रात वह परिजनों के साथमकान में सो रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी पुत्री कालेज कैंपस में लगे आम के पेड़ पर लटक मिली। उसका शव लटका हुआ देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मनीराम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो बहनों में खुशी कुमारी बड़ी थी।
ये भी पढ़ें - रामपुर : दहेज में 5 लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास, 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज