शाहजहांपुर: खराब सड़कें और शौचालयों में गंदगी पर विफरे व्यापारी, किया प्रदर्शन 

शाहजहांपुर: खराब सड़कें और शौचालयों में गंदगी पर विफरे व्यापारी, किया प्रदर्शन 

शाहजहांपुर, अमृत विचार: खराब सड़कें, शौचालयों में गंदगी, अतिक्रमण और रोज़ लगने वाले जाम जैसी समस्याओं को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

सड़कों और गलियों की नहीं हुई मरम्मत
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सराफ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों और गलियों की मरम्मत नहीं की गई है। जगह-जगह सड़कों की खुदाई पड़ी हुई है, जिससे राहगीरों और व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्ग की स्थिति सबसे बुरी है।

सांडों के चपेट में आकर राहगीर हो रहे घायल
बहादुरगंज पंचराहा से लेकर निशात टाकीज तक जगह-जगह गड्ढे हैं और इन गड्ढों को भरने के लिए बालू और मिट्टी डाली गई है, जिससे उड़ती धूल व्यापारियों को परेशान कर रही है। इसी मार्ग पर चूना वाले फाटक के पास कूड़ा पड़ा रहता है और इस कूड़े के ढेर के पास छुट्टा पशुओं का जमावड़ा रहता है। कई बार सांड़ आपस में भिड़ते हैं, और इन सांडों की चपेट में आकर राहगीर घायल भी हो चुके हैं। व्यापारियों ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।

शुलभ शौचालयों की आवश्यकता
निगोही रोड जलालनगर बजरिया में अशफाक नगर चौकी से लेकर गदियाना चुंगी तक, पिछले वर्ष जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, जिसके बाद लगभग तीन फीट चौड़ी सड़क धंस गई है। मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क की मरम्मत की जाए। जलालनगर में शुलभ शौचालयों की भी आवश्यकता जताई गई।

व्यापारियों ने गंदे पड़े शौचालयों की सफाई की व्यवस्था करने, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और रोडवेज बस स्टैंड के पास के अतिक्रमण को हटवाने की भी मांग की। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है और आए दिन जाम लगता रहता है। रोडवेज बस स्टैंड के सामने से रेलवे स्टेशन का रास्ता जाता है, लेकिन जाम की वजह से लोगों की ट्रेनें अक्सर छूट जाती हैं। व्यापारियों ने इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है।

ये लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष अनवार खां, रमेश शुक्ला, अनीस खां, तिलकराज, जसविंदर सिंह, जितेंद्र नाथ शुक्ला समेत कई व्यापारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मनरेगा में बजट का टोटा, 50 करोड़ से अधिक की बकायेदारी