कानपुर के HBTU कैंपस की बढ़ी सुरक्षा: 80 CCTV कैमरों से होगी निगरानी, छात्रों के बीच विवाद होने के बाद हुआ था निर्णय

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू के वेस्ट कैंपस में 80 सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है। तीन महीने पहले विवि के हॉस्टल में छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया था। अब विवि परिसर के सभी कैंपस की निगरानी कंट्रोल रूम से हो सकेगी।
कैमरों से सभी हॉस्टल, कॉरिडोर और ऐसे स्थान जहां पर छात्रों की अधिक आवाजाही होती है उन्हें निगरानी की जद में लाया गया है। इस कार्य के लिए एक महीने का समय लगा था। कैमरों की निगरानी के लिए दो कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम में 24 घंटे एक कर्मचारी की निगरानी रखी गई है। निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी विवि प्रशासन की ओर से निर्धारत कर दी गई है।
विवि में कैमरों की सुविधा पर रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने बताया कि विवि परिसर में कैमरों को लगाए जाने का काम पूरा हो गया है। कैमरों के लगने के बाद अब विवि परिसर में छात्रों की सुरक्षा और अधिक मजबूती के साथ की जा सकेगी। विवि परिसर में लगे कैमरों की सहायता से बाहरी तत्व के विवि परिसर में प्रवेश पर भी निगरानी रहेगी। बाहरी तत्व यदि विवि के हॉस्टल के छात्रों के साथ भीतर आते हैं तो उन्हें भी कैमरों के जरिए आसानी से पहचाना जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बूढ़े को जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ नहीं 30 लाख की हुई थी ठगी: इस तरह हुआ खुलासा, पढ़िये- पूरी खबर...