भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 100 रन के अंदर पूरी टीम All Out

भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 100 रन के अंदर पूरी टीम All Out

मुंबई। भारत की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की पूरी टीम 100 रन के अंदर ऑल आउट हो गई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।

मैच जीता

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 23 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अभी मात्र 21 रन ही जोड़े थे कि मार्क वुड ने संजू सैमसन (16) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने छक्को की बारिश करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। अभिषेक शर्मा ने मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। नौवें ओवर में ब्राइडन कार्स ने तिलक वर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तिलक वर्मा ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (24) रन बनाये। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में पांच चौके और 10 छक्कों की मदद से अपना शतक बनाया। 

कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर विफल रहे। वह मात्र दो रन बनाकर आउट हुये। शिवम दुबे ने 13 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (30) रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या (नौ) और रिंकू सिंह (नौ) रन बनाकर आउट हुये। 18वें ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में सात चौके और 13 छक्के लगाते हुए 135 रनों की पारी खेली। उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया। अक्षर पटेल (15) रनआउट हुये। 20वें ओवर में मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिये। मार्क वुड को दो विकेट मिले। जोफ़्रा आर्चर,जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : घरेलू हिंसा के मामले में पीड़िता के साथ साझा घर में रह रहे रिश्तेदारों के खिलाफ कार्यवाही मान्य