Etawah: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, पास में पड़ी मिलीं शराब की खाली बोतलें व जली बीड़ियां, परिजनों में मचा कोहराम

इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर में अन्दर से बन्द एक घर के बरामदे में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। उसका शव मफलर से फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के अलावा फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के संदेश यादव का सौतेला पुत्र जितेंद्र यादव 20 वर्ष अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह पिता और अपनी सगी मां के साथ रहता था। घटना वाली रात उसके माता पिता दोनों पैतृक गांव नगला जयलाल रुके हुए थे। मृतक जितेंद्र कस्बे में गाड़ियों की धुलाई की दुकान पर गाड़ियों की धुलाई का कार्य करता था। वह अपने घर यादव नगर में रुका था। रविवार को सुबह लोगों ने घर के बरामदे में उसका शव फंदे से लटके देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जयलाल निवासी संदेश यादव की पहली पत्नी का निधन हो गया था। संदेश को पहली पत्नी से कोई संतान नहीं थी। इसके बाद संदेश की दूसरी शादी राधा के साथ हुई संदेश की दूसरी पत्नी राधा अपने साथ एक बड़ी बेटी और जितेंद्र को अपने साथ लेकर आई थी और फिर संदेश के घर एक बेटी ने और जन्म लिया संदेश अपनी दोनों बेटियों की शादी कर चुका था।
अब शादी के लिए इकलौता बेटा जितेंद्र शेष बचा था। पिता पुत्र दोनों अच्छे से परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। इसी बीच रविवार की सुबह करीब 10 बजे पिता संदेश और मां को घर के बरामदे में फांसी पर जितेन्द्र का शव लटका मिलने की सूचना मिली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक के पैर जमीन पर रखे देख जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस को घटना स्थल के निरीक्षण में शराब की खाली बोतलें और जली हुई बीड़ियां मिली हैं। क्राइम इंस्पेक्टर अरर्मदन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।