बरेली: महाकुंभ में गई रोडवेज बसों ने सफर बनाया मुश्किल, डग्गामार वाहन काट रहे चांदी

बरेली: महाकुंभ में गई रोडवेज बसों ने सफर बनाया मुश्किल, डग्गामार वाहन काट रहे चांदी

बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज बसों के जाने के बाद से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। छोटे और बड़े रूटों पर बसें कम हो गई हैं। शनिवार को सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर यात्रियों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, बसों की कमी का फायदा डग्गामार वाहन चालक उठा रहे हैं। यात्रियों से मनाना किराया वसूल रहे हैं।

रीजन से 510 बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजा गया है। जबकि 20 बसें प्रतिदिन बरेली से प्रयागराज के लिए जा रही हैं। ऐसे में दिल्ली, लखनऊ, उत्तराखंड, जयपुर और छोटे रूट पर बसों की कमी हो गई है। शनिवार सुबह सेटेलाइट बस अड्डे पर लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर और रुद्रपुर के लिए बसें नहीं थीं। काफी तक तक यात्री परेशान होते रहे। कई घंटे इंतजार करने के बाद उन्हें बसें मिलीं। वहीं, पुराने बस अड्डे पर कासगंज, दिल्ली, संभल, रामपुर और मुरादाबाद के लिए बसों की कमी बनी रही। बताते हैं कि रीजन में इस वक्त महज ढाई सौ रोडवेज बसे हैं। एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी ने बताया कि यात्रियों के लिए अनुबंधित बसें चलाई जा रही हैं। 7 फरवरी से प्रयागराज से बसों की वापसी शुरू हो जाएगी। उन्होंने माना कि इस समय बसों की कमी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर की, फिर खाते से उड़ा लिए पांच लाख