Women U19 T20 World Cup : भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

Women U19 T20 World Cup : भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

कुआलालंपुर। जी तृषा (तीन विकेट/नाबाद 44रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि बल्ले से नाबाद 44 रन बनाए। वहीं वैष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला को दो-दो सफलता हासिल हुई। इससे पहले भारतीय टीम 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी।

दक्षिण अफ्रीका के 82 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जी कमालिनी और जी तृषा की भारतीय सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 36 रन जोड़े। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कायला रेनेके ने जी कमालिनी(आठ) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने सनिका चलके ने जी तृषा के शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 रनों की अवजित साझेदारी हुई। जी तृषा ने 33 गेंदाें में आठ चौके लगाते हुए (नाबाद 44) रनों की पारी खेली। वहीं सनिका चलके ने 22 गेंदों में चार चौके लगाते हुए (नाबाद 26) रन बनाये।

सनिका चलके ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत के लिए विजयी चौका लगाया। भारत ने 12.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। इससे पहले आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11 के स्कोर पर सिमॉन लुरेंस (शून्य) का पहला तथा 20 के स्कोर पर जेम्मा बोथा (16) के रूप में दूसरा और इसक बाद दियारा रामलाकन (तीन) के रूप में तीसरा विकेट गवां दिया।

कप्तान कायला रेनेके (सात) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। करबो मेसो (10) और फे काउलिंग (15) रन बनाकर आउट हुई। मीके वान वूर्स्ट ने टीम के लिए (23) रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों तक मैच खिंचा लेकिन वह 82 रन का ही स्कोर खड़ा सकी। भारत की ओरसे जी तृषा ने तीन विकेट लिये। पारुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को दो-दो विकेट मिले। शबनम एम डी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 

ये भी पढे़ं : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ना मुश्किल, रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी