Budget 2025: मुख्यमंत्री योगी बोले- बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा

Budget 2025: मुख्यमंत्री योगी बोले- बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को पेश आम बजट की सराहना की। योगी ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट पेश किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री ने इसे ‘ज्ञान’ का बजट बताकर महज चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा” मुख्यमंत्री ने कहा, “वंचितों को वरीयता और अंत्योदय को प्रमुखता देने तथा भारत को तेजी से 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प पथ पर ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का हार्दिक आभार!”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। वित्त मंत्री की ओर से आज पेश आम बजट में पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये तक का ‘टर्म लोन’ देने की योजना उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

योगी ने कहा, “आज पेश आम बजट ‘स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र की स्थापना का प्रावधान है। नि:संदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।” मुख्यमंत्री ने आम बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले को मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला बताया।

उन्होंने कहा कि यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आमजन की जीवनशैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। योगी ने दावा किया कि आम बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा।

बजट पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्‍स' पर अपने एक पोस्ट में कहा, “देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... यह बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है।” उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पोस्ट किया, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में पेश आम बजट का हृदय से स्वागत करता हूं। यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा तथा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।”

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने क्या बोला...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। आम बजट में प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है। बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। स्वास्थ्य और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है।”

यह भी पढ़ें:-'यह बजट देशवासियों की आकांक्षा का बजट है', Budget 2025 पर बोले पीएम मोदी

 

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी कार, पांच लोगों की मौत 
कासगंज; दोगुना तक बढ़ जाएगा हाउस टैक्स का बोझ, एक अप्रैल से लागू होगी स्वकर प्रणाली
Kanpur: स्वस्थ होने पर आंसू देकर चली गई पलक, बच्ची को जन्म देकर अस्पताल में छोड़ गई थी मां, सभी हुए भावुक
कासगंज: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद के 60 विद्यार्थी चयनित
Lucknow News : हाईवे के निर्माण कार्य में देरी पर मंडलायुक्त नाराज, पीडी को लगाई फटकार : ठेकेदार से कहा- निर्धारित समय पर पूर्ण करो कार्य, वरना होगी FIR
Kanpur: पनकी मंदिर से गंगागंज तक सड़क होगी चौड़ी व सुंदर, वित्त व्यय समिति ने सड़क निर्माण के लिए बजट किया स्वीकृत