वित्त विधेयक लोकसभा में पेश, सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित
By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त विधेयक, 2025 पेश किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने के बाद यह विधेयक सदन में पेश किया।
इस विधेयक के पेश होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया जिसमें नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर में छूट समेत कई घोषणाएं की गईं।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है बजट: अमित शाह