कानपुर के फेथफुलगंज इलाके में हुए धमाके से कबाड़ी के उड़े थे चीथड़े: ATS ने दो कबाड़ियों को उठाया...इसकी नहीं हुई पुष्टि

गोरा कब्रिस्तान के पास हुए धमाके में वृद्ध कबाड़ी के उड़ गए थे चीथड़े

कानपुर के फेथफुलगंज इलाके में हुए धमाके से कबाड़ी के उड़े थे चीथड़े: ATS ने दो कबाड़ियों को उठाया...इसकी नहीं हुई पुष्टि

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में तीन दिन पहले फेथफुलगंज इलाके में हुए भीषण धमाके में एटीएस ने शुक्रवार को दो कबाड़ियों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के साथ ही इंटेलीजेंस और अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हैं। हालांकि अब तक विस्फोटक या बारूद जैसे पदार्थ मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। 

गोरा कब्रिस्तान के पास रहने वाले कबाड़ी मोहम्मद रऊफ के घर के बाहर भीषण धमाका हुआ था। इसमें उनके शरीर के चीथड़े उड़ गए। धमाके के वक्त रऊफ घर के बाहर बैठकर कबाड़ी मेें लाए गए सामान को तोड़ रहे थे। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन धमाका किससे हुआ था। इस बारे में अब तक पुलिस और फोरेंसिक टीम नहीं बता सकी है। पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर कारतूस के टुकड़े बरामद हुए थे। 

फॉरेंसिक टीम ने इन टुकड़ों के साथ ही मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुओं के नमूने लिए थे। इन्हें आगरा की लैब में भेजा गया है। एटीएस की टीम ने कारतूस के खोखे का राज तलाशना शुरू कर दिया है। रऊफ किस किस कबाड़ी से मिलते थे और कहां कहां से माल लाते थे। इसकी जांच की जा रही है। 

सूत्र बताते हैं कि कबाड़ के काम से जुड़े दो कबाड़ियों को उठाया गया है। उनसे विस्फोटक और पीतल के टुकड़ों के बारे में जानकारी की जा रही है। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि लगातार टीमें जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चौकीदार पर किए थे ताबड़तोड़ कई वार...शरीर पर मिले 28 चोटों के निशान, हेड इंजरी से मौत की हुई पुष्टि...

ताजा समाचार