हरदोईः पुलिस ने 3 गोलीबाज हमलावरों को दबोचा, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री के पुत्र को सरेआम मारी गोली

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस ने बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री के पुत्र को गोली मारने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर निखिल पंडित के ऊपर कोतवाली शहर और देहात में पहले से ही कई मामले दर्ज है।
बतातें चलें कि शुक्रवार की शाम को बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री परम प्रकाश अग्निहोत्री का पुत्र विशु उर्फ उज्जवल अग्निहोत्री बिलग्राम चुंगी में सर्विस स्टेशन पर अपनी कार धुला रहा था। उसी बीच बाइक सवार तीन युवक उसके पास पहुंचें और कार की खिड़की खुली होने की बात पर झगड़ते हुए उससे नोंकझोंक करने लगे। जब तक वह कोई बात समझ पाता, उसी बीच उन युवकों ने विशु के गोली मार दी और भाग निकले।
पुलिस ने अधिवक्ता परम प्रकाश अग्निहोत्री की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरु कर दी। रात में ही पुलिस टीम ने निखिल पंडित पुत्र विनय शुक्ला उर्फ नन्हे निवासी आलू थोक बावन चुंगी, सत्यम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी सेमरा थाना साण्डी और सुधांशु पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी बाबा मंदिर चौहान थोक को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तमंचा, एक खोखा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक निखिल पंडित के खिलाफ कोतवाली शहर और कोतवाली देहात में पहले से ही कई मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ेः लखनऊ, कानपुर समेत 11 शहरों में बढ़े खतरनाक हादसे