लखनऊ: कार तालाब में गिरी, हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं की मौत
By Vishal Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में शनिवार को एक कार के तालाब में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौबस्ता तकरोही रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर स्थित तालाब में चली गई। इस हादसे में कार में सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो गई है। गाड़ी में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान शशांक सिंह (36) और कुलदीप अवस्थी (40) के तौर पर की गयी है।
उन्होंने बताया कि हरदोई निवासी शंशाक हाई कोर्ट में ब्रीफ होल्डर के पद पर तैनात थे जबकि गोमती नगर विस्तार निवासी कुलदीप भी हाइकोर्ट के वकील बताये गये हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ, कानपुर समेत 11 शहरों में बढ़े खतरनाक हादसे