मुरादाबाद : आईपीएस अफसर की हरकतों से विभाग परेशान, छुट्टी पर भेजाा...जानिए पूरा मामला

निजी अस्पताल में इलाज कराने और मेडिकल बोर्ड से जांच के बाद छुट्टी पर भेजा गया, खुद को कल्कि का अवतार बताते हैं आईपीएस अफसर, सिपाही को पीटने का आरोप

मुरादाबाद : आईपीएस अफसर की हरकतों से विभाग परेशान, छुट्टी पर भेजाा...जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में तैनात आईपीएस अफसर की अजीबो-गरीब हरकतों से विभागीय अधिकारी परेशान हैं। स्टाफ में खुद को कल्कि का अवतार बताने वाले पुलिस अफसर की अजीबो-गरीब हरकतों की चर्चा भी खूब हो रही है। बहरहाल, अफसर का उपचार कराने के बाद अवकाश देकर घर भेजा गया है। मामला आईपीएस अधिकारी से जुड़ा होने के कारण अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। 

मुरादाबाद में तैनात आईपीएस अफसर को एसएसपी सतपाल अंतिल ने सर्किल में एएसपी तैनात किया था, लेकिन उनकी हरकतों के चलते दस दिन के भीतर ही चार्ज वापस लेकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया था। इनकी पिछले दस दिनों से विभाग में चल रही अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर हर किसी की जबान पर इन्हीं की चर्चा है। बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस से पहले परेड की तैयारी चल रही थी और मैदान को परेड के लिए तैयार किया जा रहा था, तब आधी रात ये अफसर ग्राउंड में पहुंच गए थे और जमीन पर लोटने लगे थे।

सूचना मिलने पर लाइन में मौजूद अधिकारी मौके पर आए और समझा-बुझाकर आवास तक भेजा गया। आईपीएस अफसर के यातायात अधिकारी के दफ्तर में हंगामा करने की चर्चा भी खूब हो रही है। बताया जा रहा है कि यह अफसर दो सिपाहियों को घर ले गए और अजीब हरकतें कर चुके हैं। यहां तक उनके साथ मारपीट करने के भी आरोप हैं। महकमे में चर्चा है कि आईपीएस अफसर अपने को कल्कि का अवतार बताते हैं।

इनके हंगामे और हरकतें बढ़ने पर एसएसपी के निर्देश निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। खबर मिली है कि मेडिकल बोर्ड भी इनकी जांच कर चुका है। अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस अफसरों ने परिवार को अवगत कराया था। परिजन के आने पर आईपीएस अफसर को दस दिन के अवकाश पर घर भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि विभाग में चर्चा खूब हो रही है, लेकिन अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाले सिपाही के खिलाफ FIR, सीतापुर में है तैनाती