केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने के आरोप में स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने के आरोप में स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने वहां जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया।

केजरीवाल के पांच फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास सैकड़ों महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए देखी गईं, जिन पर लिखा था, ‘‘मुस्कुराइए, ‘आप’ दिल्ली में हैं’’। हाथों में तख्तियां लेकर मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फावड़े से कूड़ा फेंका और कचरे को जमीन पर फेंक दिया। इसके तुरंत बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया। मालीवाल को हिरासत में लिया गया और संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। मालीवाल के अनुसार, कुछ घंटों बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

रिहाई के बाद मालीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "पिछले दस वर्षों से अरविंद केजरीवाल ने सुनिश्चित किया है कि दिल्ली एक विशाल कूड़ाघर बन जाए। सड़कें टूटी हुई हैं, नाले का पानी उपर से बह रहा है और हर जगह कूड़ा जमा हो रहा है। महिलाएं और बच्चे अस्वच्छ परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं और फिर भी सरकार कुछ नहीं करती।"

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह और अन्य लोग विकासपुरी से कूड़ा इकट्ठा करते दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘विकासपुरी में वर्षों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोग बहुत गुस्से में हैं। वे यह सारा कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के घर पर फेंकने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली की हालत खराब हो गई है। दिल्ली वाले रोज जो गंदगी और बदबू झेलते हैं, आज वही केजरीवाल जी को झेलना पड़ेगा... जनता आ रही है, केजरीवाल जी, डरो मत।’’ घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News : तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता....One sided love में बौखलाया प्रेमी, स्कूल जा रही शिक्षिका को जिंदा जलाया

ताजा समाचार

Gorakhpur News : गोरखपुर में आपस में झगड़ रहे थे पती-पत्नी, 'पड़ोसी' बन गया कातिल
तेलंगाना: निर्माणाधीन सुरंग नहर में फंसे 8 श्रमिक, विशेषज्ञों और सेना की ली जा रही मदद, पीएम मोदी ने की सीएम रेड्डी से बात
Fatehpur: कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती
यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर लखनऊ में ठगी, डॉ. एसके जैन 5 सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापा, मिली स्टेरॉयड और मिलावटी दवाएं
Bareilly News : बरेली में एसपी को कार से घसीटने वाले तीन सिपाहियों सहित चार दोषी करार
Kanpur: जूही बंबुरहिया में भरा सीवर, लोग बोले- दो महीने से परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी