BRS नेता रामा राव ने ली चुटकी, दिल्ली चुनावों में भाजपा की सफलता पर राहुल गांधी को दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने शनिवार को पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सफलता के लिए राहुल गांधी को बधाई दी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रामा राव ने कहा, ‘‘एक बार फिर भाजपा के लिए चुनाव जीतने के खातिर राहुल गांधी को बधाई! बेहद शानदार। ’’ निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार, शनिवार अपराह्न तक आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी चार-चार सीट जीत चुकी हैं, वहीं भाजपा 44 पर आगे जबकि ‘आप’ 18 पर आगे हैं और कांग्रेस किसी भी स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी तय, केजरीवाल, सिसोदिया सहित कई दिग्गज हारे

संबंधित समाचार