MP News: एमपी के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के घर से चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखों का सामान

MP News: एमपी के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के घर से चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखों का सामान

बड़वानी। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री तथा बडवानी जिले के राजपुर से विधायक बाला बच्चन के सूने घर से लाखों की चोरी की घटना सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बताया कि उन्होंने कल रात पुलिस थाने जाकर प्रकरण दर्ज कराया है। यह घटना राजपुर से आठ किमी दूर काँसेल ग्राम स्थित उनके निवास पर हुई। 

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी व बच्चे विगत एक सप्ताह से इंदौर स्थित निजी निवास पर रह रहे थे, और वे महू में आयोजित होने वाले 'जय बापू जय भीम जय संविधान' कार्यक्रम के सिलसिले में होशंगाबाद संभाग क्षेत्र में थे। वे महू के आयोजन के बाद विगत दो-तीन दिनों से अपने राजपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। उनका एक निवास स्थान राजपुर में भी है। उन्होंने बताया कि कल उन्होंने अपने कर्मचारियों को कांसेल स्थित निवास स्थान की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया था। 

उन्होंने बताया कि जब कर्मचारी घर गए तो ताले टूटे पाये गये। घर की अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पाया गया। उन्होंने घर जाकर देखा कि तार फेंसिंग काट कर दीवाल फांद कर अज्ञात चोर घुसे और उन्होंने ताले तोड़ने के बाद अलमारी को भी तोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि इंदौर से उनकी पत्नी ने आकर आभूषण आदि चेक किये। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अलमारी में रखें साढ़े चार लाख रुपए कैश और उनकी पत्नी तथा परिवार के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए। आभूषणों में एक चेन, एक नेकलेस, तीन अंगूठियां, दो जोड़ी कान की बालियां शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर और इंदौर ग्रामीण जोन के आईजी अनुराग को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राजपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और लगातार चोरियों की घटना बढ़ी है। हालांकि उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में कोई नजदीकी व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। 

पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि बाला बच्चन के शिकायत आवेदन पर कल प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है। इस घटना के लिए तीन पुलिस बल गठित किए गए हैं। साइबर टीम, डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी वहीं रखे कुछ कैश, जेवर व चांदी की मूर्ति छोड़ गये। 

यह भी पढ़ें:-भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन दो आईएएस अफसरों को दी महाकुभ की जिम्मेदारी, 2019 अर्धकुंभ में किया था कमाल

ताजा समाचार

Kanpur Weather: शहर में इन दो दिनों में रहेगी बदली... जानिए मौसम विशेषज्ञों का क्या है अनुमान?
महाकुंभ: संगम के गंगाजल में स्नान करेंगे जेलों में बंद कैदी, UP सरकार ने बनाया यह प्लान
कानपुर नगर निगम के स्कूल में संगीत व तबला सीखेंगे बच्चे...उर्दू का भी रखा जाएगा शिक्षक, इस तरह होगा साक्षत्कार
छह लोगों को सजा-ए-मौत : नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों को मिली सजा
देहाती लड़के से परिजनों ने तय कर दी शादी...फतेहपुर में वापस लौटी बारात: बारातियों ने भाग कर बचाई जान, दुल्हन बोली...
UP विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि