Mahakumbh से लौटे यात्रियों ने Fatehpur में CM योगी का किया गुणगान, बोले- इतनी बड़ी भीड़ में थोड़ी अवस्थाएं तो होती है...

Mahakumbh से लौटे यात्रियों ने Fatehpur में CM योगी का किया गुणगान, बोले- इतनी बड़ी भीड़ में थोड़ी अवस्थाएं तो होती है...

फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए यातायात पूरी तरीके से चालू कर दिया गया है। महाकुंभ में बुधवार को जिस तरीके से गाड़ियाें पर रोक लगा दी गई थी, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। 

देर रात से ही यातायात पूरी तरीके से साफ है और लोग आराम से प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं और वहां से वापस आ भी रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके गैर प्रति के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई, इतनी बड़ी भीड़ में थोड़ी अवस्थाएं तो होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुशासन को बताया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के महाराजपुर में नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या: खेत में मिला शव, शरीर पर मिले चोटों के निशान, दुष्कर्म की आशंका