कानपुर के महाराजपुर में नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या: खेत में मिला शव, शरीर पर मिले चोटों के निशान, दुष्कर्म की आशंका

कानपुर के महाराजपुर में नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या: खेत में मिला शव, शरीर पर मिले चोटों के निशान, दुष्कर्म की आशंका

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में तीन दिन से लापता 11 वर्षीय छात्रा की अपहरण के बाद नृशंस हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंककर सनसनी फैला दी गई। परिजनों ने हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई है। खून से लथपथ शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया तो हड़कंप मच गया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए सू पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू कर पूछताछ की। वहीं मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक-एक साक्ष्य एकत्र किए। हत्याकांड के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अफसरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। 

महाराजपुर के एक गांव निवासिनी 11 वर्षीय छात्रा पुरवामीर जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही थी। 27 जनवरी को वह बकरी चराने निकली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास वह बकरी लेकर वापस आ गई। तीन बकरियां तो उसके साथ आ गई थीं लेकिन चौथी बकरी नहीं आई थी। तीनों को बांधने के बाद वह चौथी बकरी को तलाशने फिर से निकली थी। देर शाम तक न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। 

रात तक न मिलने के बाद परिजन पुरवामीर पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लगातार तलाश के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चला तो पुलिस ने नियमानुसार 24 घंटे के बाद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस परिजनों के साथ छात्रा को तलाश रही थी तभी गुम हुई बकरी घर से एक किलोमीटर दूर भट्ठे में बंधी मिली। 

शक के आधार पर पुलिस ने भट्ठे पर काम करने वालों पर शिकंजा कसा लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला सका। पुलिस रोज परिवार वालों के साथ खेत खलिहान, गांव के आसपास के सुनसान स्थान पर तलाश कर रही थी लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार उनके परिवार का उदयभान उनके साथ छात्रा की तलाश कराता रहा। लेकिन 30 जनवरी गुरुवार सुबह 11 वर्षीय छात्रा का लहूलुहान शव अरहर के खेत में पड़ा मिला। छात्रा के कपड़े अस्त व्यस्त थे। जींस की चेन खुली थी। 

इस पर पूरी तरह दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने अपने बच्ची का शव देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। छात्रा के चेहरे और शरीर के अन्य जगह चोट के काफी निशान थे। परिजनों ने जिन पर हत्या का शक जताया। उनमें उदयभान और उसके दो दोस्त मुकेश व अजय को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। 

वहीं परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव नहीं उठाने दे रहे थे, लेकिन अफसरों के समझाने के बाद आश्वसान पर तैयार हो गए। लापता छात्रा की नृशंस हत्या के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय, एसीपी चकेरी दिलीप सिंह, महाराजपुर, चकेरी, जाजमऊ, नरवल समेत आसपास के 10 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने यहां पर सुरागरसी शुरू की।

लापता किशोरी का शव मिला है। फोरेंसिक और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।- श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT में कार्यरत प्रोजेक्ट इंजीनियर का यौन उत्पीड़न: शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, प्रोजेक्ट मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया बजट भाषण, बुजुर्गों और बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले
Moradabad News : देश के जवानों की वीरगाथा व शौर्य का साक्षी बना दिल्ली रोड, प्रदेश के महानगरों में विकास के नये आयाम गढ़ रहा मुरादाबाद
यहां गुलदार ने छह वर्षीय बच्चे को किया घायल
बरेली: कब शुरू होगी रोडवेज बस सेवा? ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के बाद भी संचालन लटका!
मुरादाबाद : कांवड़ियों के लिए कल से खुलेगा रामगंगा पुल, दोपहिया वाहन गुजर सकेंगे