शाहजहांपुर: कुंभ जाने वाली ट्रेन लेट, प्लेटफॉर्म पर करना पड़ा इंतजार
![शाहजहांपुर: कुंभ जाने वाली ट्रेन लेट, प्लेटफॉर्म पर करना पड़ा इंतजार](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/whatsapp-image-2025-01-30-at-11.33.51.jpeg)
शाहजहांपुर, अमृत विचार: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें तीन-चार घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। यात्रियों को प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में घंटों बैठना पड़ता है। कई ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती। यात्री जबरन स्लीपर कोच में घुस जाते हैं, जिससे आरक्षित यात्रियों से नोकझोंक की स्थिति बन जाती है। वहीं, कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के आगमन का कोई निश्चित समय नहीं है।
बता दें कि प्रयागराज कुंभ जाने वाली मुख्य ट्रेनें त्रिवेणी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, भटिंडा-फाफामऊ एक्सप्रेस और योगनगरी-प्रयागराज एक्सप्रेस हैं। इसके अलावा, आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन हो रहा है। कुंभ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब तीन-चार घंटे विलंब से पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं, त्रिवेणी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन निरस्त कर दिया जाता है।
स्पेशल ट्रेनों के आने का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे यात्री असमंजस में रहते हैं। ट्रेनें देरी से चलने के कारण कुंभ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं होती। यात्री दरवाजे अंदर से बंद कर लेते हैं और पीटने के बावजूद दरवाजा नहीं खोलते। जनरल कोच में जगह न मिलने पर यात्री स्लीपर और एसी कोच में जबरन घुस जाते हैं, जिससे यात्रियों के बीच नोकझोंक हो जाती है।
ट्रेन का स्टॉपेज केवल दो मिनट का होने के कारण यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं। यात्रियों ने मांग की है कि कुंभ जाने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाकर पांच मिनट किया जाए।
डीआरएम आज करेंगे रोजा स्टेशन का निरीक्षण
मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह गुरुवार सुबह 8 बजे निरीक्षण यान से टीम के साथ रवाना होंगे। डीआरएम बरेली का निरीक्षण करने के बाद रोजा स्टेशन पहुंचेंगे। निरीक्षण के बाद वे बालामऊ के लिए रवाना होंगे। रोजा स्टेशन पर उनके निरीक्षण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
फाफामऊ तक संचालित की जा रही निगम की बसें
डिपो प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि डिपो में निगम की 130 बसें और 77 अनुबंधित बसें हैं। कुंभ के लिए 90 बसें भेजी गई हैं। दिल्ली रूट की बसों की संख्या कम कर दी गई है। यहां से निगम की बसें प्रयागराज संगम न जाकर सीधे फाफामऊ तक जा रही हैं, जहां अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है। कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के अनुसार बसों को फाफामऊ तक संचालित किया जा रहा है। फिलहाल, दिन में दो बसें चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रेन की चपेट में आकर होमगार्ड की मौत, चौक कोतवाली में थी पोस्टिंग