गजब! दिल्ली और कश्मीर की सैर करने निकली थीं लापता दोनों छात्राएं, एक ने दादी में माैत का बनाया बहाना

हरियाणा के बल्लभगढ़ से पुलिस ने किया बरामद, बाल विकास समिति ने परिजनों के सुपुर्द किया

गजब! दिल्ली और कश्मीर की सैर करने निकली थीं लापता दोनों छात्राएं, एक ने दादी में माैत का बनाया बहाना

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ मार्ग स्थित नामचीन कालेज की दोनों छात्राओं को बरामद करके पुलिस बुधवार को ले आई है। छात्राओं का कहना है कि वह दोनों घूमने निकलीं थी और उनका इरादा दिल्ली और कश्मीर घूमने का था। बाल कल्याण समिति ने दोनों छात्राओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

कांठ मार्ग स्थित नामचीन कालेज में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तथा धर्मपुर शेरुआ के पास रहने वाली कक्षा सात की दो छात्राएं मंगलवार को लापता हो गई थीं। छात्राओं के लापता होने पता चलने पर कालेज परिसर में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो खुलासा हुआ कि भोजपुर के गांव में रहने वाली छात्रा जींस-टॉप पहन कर कालेज आयी और रिसेप्शन पर बताया कि सहेली छात्रा की दादी की मौत हो गई, वह उसे लेने आयी है। 

मौत की खबर सुनते ही कालेज प्रशासन ने गेट पास बना दिया और सहेली भी कालेज से निकल गई थी। स्कूल की छुट्टी होने पर छात्राओं के लापता होने की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस की तीन टीमों को सुरागकशी के लिए लगाया था। शाम को छात्राओं की लोकेशन हरियाणा में मिली थी। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से छात्राओं को बरामद कर लिया। पुलिस ने बुधवार को छात्राओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था। समिति अध्यक्ष अमित कौशल ने बताया कि छात्राओं ने उन्हें बताया कि वह दिल्ली घूमने जा रही थीं। इसलिए दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

महानगर की तीन युवतियां लापता
महानगर के दो थाना क्षेत्रों से तीन युवतियों के घर से गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिलक और आशियाना से युवती के गायब होने तथा कटघर इलाके से भी एक युवती के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढें : मुरादाबाद : समझौतावादी हुई पुलिस, अपहृत ईबाद अब मां के साथ रहेगा, बाल विकास समिति ने मां के सुपुर्द किया बच्चा