लखीमपुर खीरी: देहरादून में किशोरी से गैंगरेप, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में फेंका शव 

लखीमपुर खीरी: देहरादून में किशोरी से गैंगरेप, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में फेंका शव 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पांच दिन पहले थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गांव गोरिया से बहला फुसलाकर देहरादून ले जाई गई किशोरी से उसके दूसरे समुदाय के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। उसके बाद हत्या कर किशोरी का शव रामनगर के जंगल में फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज से देहरादून पहुंची पुलिस ने प्रेमी समेत छह आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर रामनगर जंगल से किशोरी का शव बरामद किया है। 

गांव गौरिया निवासी शंभू की 17 साल की पुत्री लक्ष्मी देवी 25 जनवरी की शाम करीब पांच बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला। इस पर अगले दिन परिवार वाले थाना पढ़ुआ पहुंचे और 11 लोगों को नामजद कर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस भी हरकत में आ गई और जांच पड़ताल तेज कर दी। 

थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने जांच ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव को सौंपी। चौकी इंचार्ज ने जांच तेज करते हुए करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली। उसने फुटेज के आधार पर  बाइक पर बैठी किशोरी और उसके प्रेमी की पहचान की। उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन निकली। ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव अपनी टीम के साथ देहरादून पहुंचे। वहां पर रामनगर थाने के नेहवाला स्थान से लक्ष्मी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों को दबोच लिया। उनकी निशान देही पर रामनगर जंगल से किशोरी का शव बरामद किया। किशोरी के चेहरे और गले पर निशान थे। कपड़े भी फट गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

किशोरी पर बना रहे थे धर्मांतरण का दबाव 
किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे, जिसको लेकर उसकी पुत्री ने मना किया था। इससे नाराज आरोपियों ने पहले दुष्कर्म किया। उसके बाद उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। 

पढ़ुआ थाना इंचार्ज निराला तिवारी ने बताया कि मामले में आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस पूछतांछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी के बंधन में बंधे 581 जोड़े, 459 ने लिए सात फेरे, 122 मुस्लिम जोड़ों ने कबूल किया निकाह

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया बजट भाषण, बुजुर्गों और बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले
Moradabad News : देश के जवानों की वीरगाथा व शौर्य का साक्षी बना दिल्ली रोड, प्रदेश के महानगरों में विकास के नये आयाम गढ़ रहा मुरादाबाद
यहां गुलदार ने छह वर्षीय बच्चे को किया घायल
बरेली: कब शुरू होगी रोडवेज बस सेवा? ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के बाद भी संचालन लटका!
मुरादाबाद : कांवड़ियों के लिए कल से खुलेगा रामगंगा पुल, दोपहिया वाहन गुजर सकेंगे