बरेली: शादी के बंधन में बंधे 581 जोड़े, 459 ने लिए सात फेरे, 122 मुस्लिम जोड़ों ने कबूल किया निकाह

बरेली: शादी के बंधन में बंधे 581 जोड़े, 459 ने लिए सात फेरे, 122 मुस्लिम जोड़ों ने कबूल किया निकाह

बरेली, अमृत विचार : समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दूसरे दिन बुधवार को बरेली क्लब में 581 जोड़ों की शादियां कराईं। 459 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए, जबकि 122 मुस्लिम जोड़ों को काजी ने निकाह पढ़ाया।

6521

सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सदस्य राज्य महिला आयोग पुष्पा पांडेय, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने के साथ उपहार भी दिए।

डीएम ने शादी को पवित्र बंधन बताते हुए सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। सीडीओ ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आयोजन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई थीं। सभी ने आयोजन को सफल कराया। पहले दिन दिन मंगलवार को 687 जाेड़ों की शादियां कराई गई थीं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 150 करोड़ का भुगतान आयुष्मान में फंसा, आंदोलन करने का आईएमए ने किया एलान