Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच को फिर पहुंचा न्यायिक आयोग, आम जनता और पुलिसकर्मियों के दर्ज होंगे बयान

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच को फिर पहुंचा न्यायिक आयोग, आम जनता और पुलिसकर्मियों के दर्ज होंगे बयान

संभल, अमृत विचार। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच कर रहा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग तीसरी बार आज संभल पहुंचा है। फिलहाल न्यायिक आयोग के सदस्य लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचे हैं यहां से आयोग हिंसा प्रभावित इलाकों में भी जा सकता है।

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसा में चार लोगों की जान गई थी। 29 पुलिस कर्मी और भीड़ में शामिल कई लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग, आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इस घटना की जांच को प्रदेश सरकार द्वारा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। जिसमें रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा आयोग के अध्यक्ष, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य हैं।

आयोग के दो सदस्यों ने एक दिसंबर और 21 जनवरी को संभल आकर जांच की है। दूसरी बार आने पर 21 पुलिस कर्मियों और आम जनता के 40 लोगों के बयान भी दर्ज किए थे। आज फिर न्यायिक आयोग  तीसरी बार संभल पहुंचा है। न्यायिक आयोग के तीनों सदस्य लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचे हैं यहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं। आयोग यहां हिंसा को लेकर आम जनता और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करेगा लेकिन हिंसा प्रभावित इलाके का भी दौरा कर सकता है।

ये भी पढे़ं ; Sambhal News: 2 निरीक्षक व 5 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई के तबादले

ताजा समाचार

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Fumio Kishida के हमलावर को दोषी करार दिया, सुनाई 10 साल जेल की सजा
केरल: पटाखा दुर्घटना में 50 लोगों के घायल होने पर फुटबॉल मैच आयोजकों पर मामला दर्ज
मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया बजट भाषण, बुजुर्गों और बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले
Moradabad News : देश के जवानों की वीरगाथा व शौर्य का साक्षी बना दिल्ली रोड, प्रदेश के महानगरों में विकास के नये आयाम गढ़ रहा मुरादाबाद
यहां गुलदार ने छह वर्षीय बच्चे को किया घायल