खो-खो और वाटरपोलो में महाराष्ट्र की टीमों का दबदबा

खो-खो और वाटरपोलो में महाराष्ट्र की टीमों का दबदबा

अमृत विचार, हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक शुरुआत बीते मंगलवार को देहरादून में की गई। जबकि इससे दो दिन पहले 26 जनवरी से गौलापार में राष्ट्रीय खेल शुरू हो चुके थे। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलैक्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। कांपलैक्स में स्विमिंग की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता और वाटर पोलो खेला गया। साथ ही हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम और आईजीआई स्पोर्ट्स कांपलैक्स में विभिन्न टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेले गए। आईजीआई के तरणताल में खेले गए वाटर पोलो में महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमे महाराष्ट्र ने 20-0 से मैच अपने नाम किया। महाराष्ट्र के भूषण गनपत पाटिल ने सबसे अधिक 5 गोल किये।

 

दूसरा मैच ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज और पंजाब के बीच खेला गया जिसे सर्विसेज ने 17-1 से जीता। सर्विसेज की ओर से भागेश जगदीश कुथे ने सबसे अधिक 5 गोल किये। तीसरा मैच महिला वर्ग में खेला गया जिसमें केरल ने तमिलनाडु को 25-0 से शिकस्त दी। चौथा मैच बंगाल और हरियाणा के बीच खेला गया। जिसे बंगाल ने 25-0 से एकतरफा मैच जीत लिया। टीम से पियाली सांत्रा और जैस्मिन खातून ने सबसे अधिक 5-5 गोल किये। खो-खो में भी महाराष्ट्र का दबदबा रहा। खो-खो में बुधवार को पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र और केरल के बीच पहला नॉकआउट मैच सुबह 9 बजे से खेला गया जिसे महाराष्ट्र ने 47-36 से जीता। दूसरा मैच उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। जिसे उड़ीसा ने 44-28 से जीता।

 

तीसरा मैच महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने 24-20 का स्कोर खड़ा कर 4 पॉइंट और एक इनिंग से मैच जीता। देर शाम तक चले फुटबॉल के मैच में दिल्ली ने उत्तराखंड को 4-2 से हराया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया बजट भाषण, बुजुर्गों और बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले
Moradabad News : देश के जवानों की वीरगाथा व शौर्य का साक्षी बना दिल्ली रोड, प्रदेश के महानगरों में विकास के नये आयाम गढ़ रहा मुरादाबाद
यहां गुलदार ने छह वर्षीय बच्चे को किया घायल
बरेली: कब शुरू होगी रोडवेज बस सेवा? ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के बाद भी संचालन लटका!
मुरादाबाद : कांवड़ियों के लिए कल से खुलेगा रामगंगा पुल, दोपहिया वाहन गुजर सकेंगे