बरेली: 'मुझे उम्मीद थी कि जिंदगी सुधरेगी...', पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर कर ली आत्महत्या, वीडियो में छलका दर्द
![बरेली: 'मुझे उम्मीद थी कि जिंदगी सुधरेगी...', पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर कर ली आत्महत्या, वीडियो में छलका दर्द](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/6541231.jpg)
बरेली, अमृत विचार : बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह भोजीपुरा के महेशपुर ठाकुरान गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने पत्नी और उसके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए छह मिनट 50 सेंकेंड का वीडियो बनाकर अपने एक रिश्तेदार को भेजा। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए परिजनों की तहरीर पर सुरेंद्र की पत्नी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इज्जतनगर की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र सिंह भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सुअर पालन करते थे। सुअरों के बाड़े के पास बने कमरे में ही सुरेंद्र 25 जनवरी की सुबह फंदा लगाकर लटक गए। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदार के पास भेजा। इसमें उन्होंने अपनी सास, पत्नी और उसके मुंहबोले बहनोई पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। रिश्तेदार ने सुरेंद्र के परिजनों को फोन कर इस वीडियो के बारे में बताया जिसके बाद वे मोहम्मदपुर ठाकुरान पहुंचे। वहां सुरेंद्र का शव फंदे से लटका मिला।
सुरेंद्र ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में पत्नी और उसके परिजनों की ओर से दी गई मानसिक यातनाओं का जिक्र किया है। कहा है, मेरी शादी 2020 में हुई थी, मुझे उम्मीद थी कि जिंदगी सुधरेगी लेकिन इस उम्मीद पर कुछ ही दिन में पानी फिर गया। मेरी पत्नी के किसी और के साथ संबंध थे। उसकी मां भी इस संबंध को स्वीकार करती थी। सास की शह पर पत्नी की सोच थी कि वह 15 दिन ससुराल और 15 दिन मायके में रहेगी जो विवाह के उद्देश्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों के खिलाफ था।
सुरेंद्र ने वीडियो में कहा है कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर उनके जीवन को नर्क बना दिया। पत्नी ने अपने प्रेमी से उनकी बार-बार पिटाई भी करवाई। उन्हें धमकियां दी गईं कि वह 15-20 लाख रुपये देकर समस्या का हल निकालें, लेकिन उनके लिए यह स्थिति बहुत कठिन हो गई। उन्हें पुलिस और कानून से कभी कोई मदद नहीं मिली। उन्हें बार-बार महसूस हुआ कि एक पुरुष होने के कारण उनकी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं देता। यह मानसिक उत्पीड़न उन्हें आत्महत्या की ओर धकेल रहा है। वीडियो के आखिर में सुरेंद्र ने कहा है, मैं मम्मी-पापा को बहुत प्यार करता हूं। सरकार से गुजारिश है कि मेरे मम्मी पापा को कोई परेशान न करे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: धोखाधड़ी के मामले में फंसी ठिरिया की पूर्व चेयरमैन, पति और बेटा, FIR