महाकुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित, भगदड़ के प्रशासन के बाद उठाया सख्त कदम

महाकुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित, भगदड़ के प्रशासन के बाद उठाया सख्त कदम

महाकुंभ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े बदलाव लागू किए हैं। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित करते हुये सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू कर दी गयी है। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। 

चार फरवरी तक शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।  

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत, मौनी अमावस्या पर नागा साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा