स्टंटबाज बना रहे थे रील, पुलिस ने किया अंदर, वाहन कर दिया सीज

स्टंटबाज बना रहे थे रील, पुलिस ने किया अंदर, वाहन कर दिया सीज

हल्द्वानी, अमृत विचार : स्टंटबाजी और रील बनाने का शौक स्टंटबाजों को भारी पड़ गया। भरी सड़क पर स्टंटबाजी कर लोगों की जान सांसत में डालने वालों की शिकायत लोगों ने सोशल मीडिया पर लिख दी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने फौरन ही मामला संज्ञान में लिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंच गए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के वाहन सीज किए हैं। 

मंगलवार रात पीलीकोठी मुखानी में दो पहिया वाहन सवार युवक अराजकता कर रहे थे। दो पहिया वाहनों पर स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। कुछ लोगों ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिख दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना सही पाई। पुलिस पहुंची तो छह युवक स्टंटबाजी की रील बनाते हुए रैश ड्राइविंग कर रहे थे।

जिन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ की। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि छह युवकों को अराजकता करते हुए हिरासत में लिया गया। सभी को थाने लाया गया। इनकी घंटों काउंसलिंग की गई। रैश ड्राइविंग, स्टंट किए जाने पर अभय बिष्ट, रेहान अहमद, आयुष बिष्ट, हर्ष आनंद, विकास रस्तोगी और शिवा के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर वाहनों को सीज कर दिया।