कानपुर के सेन पश्चिम पारा में तड़तड़ाई गोलियां: पशु चोर के पैर में लगी...साथी को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
![कानपुर के सेन पश्चिम पारा में तड़तड़ाई गोलियां: पशु चोर के पैर में लगी...साथी को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/img-20250130-wa0002.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में बुधवार रात पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गोली शातिर के पैर में लगी, जबकि उसके साथी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। शातिर के खिलाफ गोवध और पशु तस्करी और भैंस चोरी करने की 13 एफआईआर दर्ज है।
सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में बुधवार रात पुलिस उर्छी रेलवे अंडर पास के पास नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास आए और अचानक मुड़कर वापस भागने लगे। पुलिस ने रुकने को कहा तो उन्होंने गाड़ी और तेजी से दौड़ा दी। जो आगे जाकर अनियंत्रित होने के कारण फिसल गई।
उनमें से एक व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने भी फायरिंग की। उसमें एक आरोपी घायल हो गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए शातिरों में एक बिल्हौर निवासी राजेंद्र गौतम और दूसरा कल्याणपुर निवासी जीतू है। गोली राजेन्द्र के पैर में लगी है। उसे इलाज के लिये सीएचसी बिधनू भेजा गया है।