कानपुर में कुख्यात माफिया पप्पू स्मार्ट और उसके गुर्गों ने मकान पर किया कब्जा, FIR दर्ज: बसपा नेता पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े की थी नृशंस हत्या
पीड़ित से मांगी रंगदारी, पत्नी को जाल में फंसाया बेटे को बनाया अपराधी
![कानपुर में कुख्यात माफिया पप्पू स्मार्ट और उसके गुर्गों ने मकान पर किया कब्जा, FIR दर्ज: बसपा नेता पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े की थी नृशंस हत्या](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/fir43.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में कुख्यात माफिया ने महिला को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उसका बेटा भी उनकी गैंग में शामिल हो गया। युवक ने इसको लेकर दोनों से संबंध खत्म कर लिए।
जिसके बाद कुख्यात माफिया और उसके गुर्गों ने युवक के मकान में जबरन कब्जा कर 10 लाख की रंगदारी मांगी। जिसके बाद कुख्यात माफिया समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
एचएएल कालोनी निवासी युवक के अनुसार उसकी पत्नी के कुख्यात माफिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट से अवैध संबंध हो गए थे। बताया कि उनका बेटा भी पप्पू स्मार्ट की संगत और सोहबत मे उसके गैंग में शामिल होकर अपराधी बन गया था। जिसके कारण उन लोगों ने अपने संबंध समाप्त कर लिए थे।
वर्तमान में पत्नी और बेटा पप्पू स्मार्ट के साथ ही रहते हैं और अभी हाल में ही आगरा के कुंज विहार इलाके से कानपुर पुलिस ने किसी गंभीर मामले मे पप्पू स्मार्ट को गिरफ्तार किया था। जहां दोनों भी उसके साथ रहते मिले थे। 17 दिसंबर 2024 को वह अपने घर गया तो गेट खुला देख वह चौंक गए। जब अंदर दाखिल हुए तो पत्नी की रिश्तेदार कन्नौज की भखरौली थाना ठठिया निवासी अमिता यादव बैठी थीं।
आरोप लगाया कि वह लोगों को ब्लैकमेल कर पति को छोड़कर अपने पिता के घर में ही रहती है। गांव के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाकर उनसे पैसे ऐंठने के लिए कुख्यात है। आरोप है, कि जब युवक ने महिला से उसके घर में बैठने की वजह पूछी तो वह बोली कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी पप्पू स्मार्ट ने घर की देखरेख करने के लिए दिया है।
पीड़ित युवक के अनुसार उन्होंने इसका विरोध किया तो अमिता यादव ने फोन करके मोटर साइकिल से आमिर बिच्छु और मोहम्मद जैन कालिया तथा दूसरे साथियों को बुला लिया। इस पर वह लोग उनसे बोले कि ये मकान हमारा है, अगर तुमको वापस चाहिए तो 10 लाख रुपये दो वर्ना। इस मकान को भूल जाओ।
पीड़ित युवक के अनुसार आमिर बिच्छु ने दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों से कहा कि हैदर, रिजवान इसको यहीं गोली मार दो तो कमर में खुसी पिस्टल निकाल ली। जिससे वह भयभीत थे। पीड़ित के अनुसार जानकारी हुई की उनका मकान बगल में रहने वाली सरोज यादव और उसकी बहन गुड्डी को 25 लाख मे बेंच दिया है।
पीड़ित के अनुसार पप्पू स्मार्ट, आमिर बिच्छु, जैन कालिया और उसका पूरा गिरोह बहुत खतरनाक किस्म के अपराधी हैं, इन लोगों ने बसपा नेता पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े नृशंस हत्या करके अपना आतंक फैला रखा है।
इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार संजय यादव की तहरीर पर आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, आमिर बिच्छु, मोहम्मद जैन कालिया, मीनेश उर्फ मीनू यादव, हर्षित यादव, हैदर, रिजवान, अमिता यादव के खिलाफ किसी की संपत्ति या मूल्यवान वस्तु हथियाने के लिए स्वेच्छा से किसी को अवैध कार्य कराने को मजबूर करने या गंभीर चोट पहुंचाने, धमकाने, जबरन वसूली की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।