Lucknow News : इंडीकेटर टूटने पर सिपाही ने व्यापारी को पीटा, धमकाकर वसूले 5 हजार
![Lucknow News : इंडीकेटर टूटने पर सिपाही ने व्यापारी को पीटा, धमकाकर वसूले 5 हजार](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/मोहनलालगंज-(2).jpg)
लखनऊ, अमृत विचार : मोहनलालगंज हरिकंशगढ़ी चौकी में तैनात सिपाही पीके पासवान ने बाइक का इंडिकेटर टूटने पर सीमेंट व्यापारी को पीटते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। फिर समझौता के नाम पर इंडीकेटर टूटने के एवज में धमकाकर 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। सिपाही के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे व्यापारी ने परिजन और फिर बाद में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल से सिपाही की शिकायत की।
सआदतगंज निवासी शोभित सिंह सीमेंट व्यापारी है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह कार से मोहनलालगंज से घर लौट रहे थे। हरिकंशगढ़ी चौकी से कुछ पहले उल्टी तरफ से बाइक सवार सिपाही पीके पासवान ने व्यापारी की कार को ओवरटेक किया। इस दौरान सिपाही की बाइक में कार टकरा गई और इंडीकेटर टूट गया। सिपाही को बाइक से गिरता देख शोभित कार रोककर मदद करने लगे। इसपर सिपाही ने गाली-गलौज शुरु कर दी। गाली देने से मना करने पर सिपाही ने व्यापारी को पीट दिया।
उसके बाद समझौते के बदले 5 हजार रुपये मांगे। शोभित ने रुपये नहीं होने की बात कही तो ऑनलाइन भेजने का दबाव बनाया। सिपाही के कहने पर शोभित ने हरिकंशगढ़ी के पास दुकान चलाने वाले अविनाश यादव के खाते में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद धमकी दी कि अगर कहीं पर शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज देंगे। सिपाही की करतूत की शिकायत पीड़ित व्यापारी ने डीसीपी से की। जिसके बाद आरोपी सिपाही पीके पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज : त्वरित अदालती कार्यवाही पर आपत्ति करने के लिए वादी को लगाई फटकार