अरविंद केजरीवाल बोले- 'कांग्रेस सिर्फ वोट काटेगी...दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो गुल हो जाएगी राज्य में बिजली'

अरविंद केजरीवाल बोले- 'कांग्रेस सिर्फ वोट काटेगी...दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो गुल हो जाएगी राज्य में बिजली'

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने काम पर चुनाव लड़ना चाहिए लेकिन वह दिल्ली के लोगों को बीमार करके चुनाव लड़ना चाहती हैं। 

केजरीवाल ने बादली से प्रत्याशी अजेश यादव और तिमारपुर से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के समर्थन में जनसभा कर कहा, “दिल्ली के लोगों ने हमें खूब प्यार और आशीर्वाद दिया। हम लोगों ने मिलकर जनता की सेवा में तन-मन-धन से लगे हुए है। हमने बिजली 24 घंटे कर दी। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। 

अगर कमल का बटन दबा दिया तो जैसे इनके 20 राज्यों में बिजली गुल रहती है, वैसे ही दिल्ली में बिजली गुल हो जाएगी। पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं।। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे और माता-पिता दोनों खुश है। भाजपा शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। दिल्ली के लोग गलत बटन नहीं दबाएंगे, बल्कि झाड़ू का बटन दबाएंगे। कमल का बटन बहुत खतरनाक है। 

अगर इसे दबा दिए तो सारे सरकारी स्कूल फिर से खराब हो जाएंगे। बड़ी मुश्किल से स्कूलों को ठीक किया गया है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। वहां सारा इलाज मुफ्त होता है। भाजपा ने एलान कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो पूरी दिल्ली से मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। भाजपा आ गई तो महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देगी। 

उन्होंने कहा , “हम दिल्ली में बिजली और पानी मुफ्त देते हैं लेकिन मुझे पता चला है कि कई किराएदारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। चुनाव के बाद ऐसा सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी का फायदा मिलने लगेगा।” 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर आप अपना वोट खराब करेंगे। कांग्रेस को जीतना नहीं है। वह सिर्फ वोट काटेगी। कांग्रेस और भाजपा की अंदरखाने सेटिंग हो गई है। दोनों मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। ये दोनों मिलकर इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं कि इनको दिल्ली की तरक्की करनी है। ये इसलिए मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं कि इनको आम आदमी पार्टी को हराना है।

यह भी पढ़ें- पति ने कार में किया विस्फोट, गिरफ्तार: यूट्यूब देखकर आया आइडिया, बोला- पत्नी के प्रेमी को डराने के लिए किया विस्फोट