रामपुर : सड़क हादसे में 88 वर्षीय वृद्धा की मौत, पांच घायल
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पसियापुरा बाईपास पर हुआ बुधवार सुबह 7:30 बजे हादसा
![रामपुर : सड़क हादसे में 88 वर्षीय वृद्धा की मौत, पांच घायल](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/526.jpg)
रामपुर, अमृत विचार। गाजियाबाद के जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त मैट्रन की सड़क हादसे में मौत हो गई। साथ ही परिवार के 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उपचार के लिए सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां 5 घायलों की हालत स्थिर न होने पर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मैट्रन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बरेली के मिशन कपांउड सिविल लाइन निवासी कस्तूरी लाल की पत्नी चंद्रा रुस्तम (88) जोकि गाजियाबाद के जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई थीं और वह अपनी बहन सरोज राव के संग रहती थी। पेंशन के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए गाजियाबाद में बैंक कर्मचारियों ने चंद्रा रुस्तम को बुलाया था। बुधवार को अपने रिश्तेदारों के संग गाजियाबाद जा रही थीं। इसी बीच थाना सिविल लाइन स्थित ग्राम पसियापुरा में गलत दिशा से आ रही कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। मैट्रन की कार को उनका भतीजा विपिन चला रहा था उनके बार सीट पर 19 वर्षीय एनोज मैसी बैठा हुआ था। कार में पीछे चार महिलाएं बैठी हुई थीं। कार में सामने से टक्कर मार दी। जिससे कार में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में चंद्रा रुस्तम की दोनों टांगे टूट गईं और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो गई और जिला अस्पताल पहुंचने से उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, 5 गंभीर लोगों की हालत स्थिर न होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। चंद्रा रुस्तम की मौत होने से रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि कार को ओवरटेक करने में हादसा हुआ है। जिला अस्पताल में चंद्रा रुस्तम के भांजे डॉ. अमित डेविस ने बताया कि सामने से रांग साइड आकर टाटा हेरियर कार ने सामने से टक्कर मार दी। डॉ. अमित ने बताया कि चंद्रा रुस्तम को लकवा से पीड़ित थीं इसलिए सभी लोग उनके साथ गाजियाबाद जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में सरोज राव, निशा राव, एनोज मैसी, नेहा राव, विपिन सिंह घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें - Rampur : मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई आस्था की डुबकी, खुशहाली की कामना