Kanpur: रजिस्ट्री में इस गलती की वजह से 498 लोगों को नोटिस...अधिकारी बोले- पक्षकार को भरना होगा अर्थदंड

कानपुर, अमृत विचार। भूखंड, मकान, दुकान और फ्लैट आदि की रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी कम लगाने पर 498 लोगों को नोटिस जारी कर एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में जुर्माना और ब्याज की राशि जमा करने में सहूलियत प्रदान की गई है। लेकिन अभी तक मात्र 7 लोगों ने ही समाधान के लिए आवेदन किया है। योजना का लाभ 31 मार्च तक लिया जा सकता है। लेकिन लाभ लेने के लिए पहले ट्रेजरी चालान के माध्यम से भुगतान करना होगा।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी स्टांप) श्याम सिंह बिसेन के अनुसार भूखंड, मकान, दुकान और फ्लैट आदि में स्टांप की कमी पर ओटीएस लागू किया गया है। इसमें पक्षकार को मात्र 100 रुपये अर्थदंड और योजना के तहत बकाया स्टांप राशि पर 1.5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देना है। इसके लिए विभाग ने 498 लोगों को नोटिस जारी किया है। लेकिन अभी तक 7 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें 2 ने ही समाधान कराया है। नियमानुसार स्टांप जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।