पीलीभीत: पीटीआर में सफारी वाहनों के चालान मामले की अब फील्ड डायरेक्टर ने भी ली जानकारी

कोर जोन में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

पीलीभीत: पीटीआर में सफारी वाहनों के चालान मामले की अब फील्ड डायरेक्टर ने भी ली जानकारी

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में परिवहन विभाग द्वारा की गई चालान कार्रवाई के वायरल वीडियो को फील्ड डायरेक्टर ने भी संज्ञान में लिया है। उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर से इस मामले की पूरी जानकारी ली है। बता दें कि टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पीटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताया है।

बता दें कि शनिवार को परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में संचालित 10 सफारी वाहनों के चालान किए गए थे। एआरटीओ के मुताबिक यह कार्रवाई सफारी वाहनों के अनफिट मिलने एवं अभिलेख अधूरे मिलने पर होना बताया गया था। वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन ने परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताया है। वन अफसरों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र स्थित कच्ची पटरी पर बिना अनुमति प्रवेश कर कार्रवाई की गई है। जोकि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है। फिलहाल इस मामले में टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने डीएम संजय कुमार सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। इस बीच परिवहन विभाग द्वारा कोर एरिया में जाकर की गई चालान कार्रवाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इधर मंगलवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर/वन संरक्षक विजय सिंह पीलीभीत पहुंचे। यहां उन्होंने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने इस बाबत पूरी जानकारी ली है। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर ने पर्यटन, बाघ गणना समेत अन्य मामलों को लेकर भी डिप्टी डायरेक्टर से जानकारी ली। फिलहाल इस पूरे मामले में टाइगर रिजर्व प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि फील्ड डायरेक्टर को अवगत कराया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वर्दी का रौब दिखाकर उधार खरीदा 40 हजार का सामान, अब पुलिस वाले पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

अयोध्या: मिल्कीपुर में हुई वोटों की लूट, न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा-  अवधेश प्रसाद
लखीमपुर खीरी: नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद अलर्ट, डीएम पहुंचीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डा
Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा