Mahakumbh Stampede: कोई भगदड़ नहीं हुई, भीड़भाड़ की वजह से कुछ श्रद्धालु हुए घायल, बोले मेला SSP

Mahakumbh Stampede: कोई भगदड़ नहीं हुई, भीड़भाड़ की वजह से कुछ श्रद्धालु हुए घायल, बोले मेला SSP

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते संगम नोज के पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक भगदड़ में अबतक 14 श्रद्धालुओं की मौत हुई और करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

वहीं, महाकुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने एक न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग सुगमता से वहां स्नान कर रहे हैं। "

वहीं इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘अखाड़ा परिषद ने आज की घटना को देखते हुए यह निर्णय किया कि आज हम सभी अखाड़े अमृत स्नान नहीं करेंगे।’’ अस्पताल के बाहर रोते हुए सरोजनी नामक महिला ने बताया, “दो बसों में हमारा 60 लोगों का बैच आया है। हम समूह में नौ लोग थे कि अचानक धक्का मुक्की हुई और कई लोग गिर गए। हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई।”

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, 14 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अमृत स्नान रद्द, बाबा रामदेव ने जताया दुख