उन्नाव में हजारों श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी: घाटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा भी सुनी
![उन्नाव में हजारों श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी: घाटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा भी सुनी](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/mauni-amavasya-1.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार भोर पहर से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिये अवागमन लगा रहा। साथ ही स्नान के दौरान घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। सुबह के समय सर्दी होने बावजूद आस्था भारी दिखी।
वहीं दूर दराज से आने वाले स्नानार्थी सुबह से लेकर दोपहर तक आते जाते रहे। वहीं कुछ लोगों ने घाट पर गंगा स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना कर पंडों को दान भी दिया और साथ घाटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा भी सुनी।
मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने वाले स्नानार्थियों का घाटों पर पहुंचे। अमावस्या के उपलक्ष्य पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ का आवागमन जारी रहा। अन्य लोग गंगा स्नान करने गये तो घाटों पर और अधिक भीड़ हो गई। जब लोग गंगा स्नान कर बाहर निकले तो स्नानार्थियों ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर घाट पर बैंठे पंडों को दान दक्षिणा भी दी। इस यह माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं।
धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व माना गया है। वहीं दूर दराज से आने वाले बालामऊ, लखनऊ, जैतीपुर, उन्नाव, सोनिक, अचलगंज, रायबरेली, लखनऊ व कानपुर समेत तमाम दूर दराज से आने वाले स्नानार्थियों ने अमावस्या पर गंगा स्नान में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ घाटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा भी सुनी।