Unnao Accident: सड़क हादसों में चाचा-भतीजे व भांजे की मौत, तिलक उत्सव से लौट रहे थे, परिजनों में मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के तकिया चौराहा पर तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके भांजे की मौत हो गई। वहीं हादसे घायल दो भतीजों को अस्पताल लाया गया। जहां एक भतीजे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय वे लोग एक रिश्तेदारी में आयोजित तिलक समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरधनी गांव निवासी कृष्ण कुमार (35) पुत्र स्व. बाबूलाल शनिवार को अपने भतीजे हिमांशु (12) पुत्र स्व. रूपचंद, उसके भाई संतोष व आसीवन थानाक्षेत्र के रोलिया मोहद्दीपुर निवासी भांजे प्रिंस (17) पुत्र सोनू गौतम के लेकर फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के ऊगू कस्बा में अपने  रिश्तेदार संतोष के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने आया था। जहां से देररात वापस लौटते समय फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर तकिया चौराहा पर तेज रफ्तार कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। 

हादसे में चारों लोग उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार व प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़े भाई नेकराम ने बताया कि कृष्ण कुमार मजदूरी करता था। उसकी मौत से पत्नी उमा बेहाल है। उसके दो बेटियां सौम्या व शालिनी हैं। वहीं पहले पति फिर बेटे की मौत से हिमांशु की मां प्रतिभा बदहवास है। 

भाई की मौत से बहन आकांक्षा का रो-रोकर बेहाल हैं। प्रिंस कई दिन से मामा के यहां था। वह तीन बहनों में अकेला भाई था। इकलौते बेटे की मौत से मां सरिता, बहन निधि व मान्या का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में युवक व दो किशोरों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फर्जीवाड़ा कर बड़े कारोबारी से 22 करोड़ रुपये हड़पे: आरोपितों ने पूर्व में भी आशाराम बापू के नाम पर की बेईमानी, खंजाची जय बाजपेई का भी आया नाम...

संबंधित समाचार