कानपुर के महाराजपुर में पुलिस की गोतस्कर से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार: आरोपित के फायरिंग करने से बाल-बाल बचे दारोगा

कानपुर के महाराजपुर में पुलिस की गोतस्कर से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार: आरोपित के फायरिंग करने से बाल-बाल बचे दारोगा

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर पुलिस की मंगलवार देर रात सरसौल साढ़ मार्ग पर रेलवे स्टेशन सरसौल के पास बने गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगी है। वहीं आरोपित की फायरिंग से दारोगा पवन मिश्रा बाल बाल बच गए। 

Crime Kanpur News 1

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरसौल साढ़ मार्ग पर आरओबी सरसौल के नीचे लोडर के साथ किसी घटना की फिराक में खड़े गोतस्कर फतेहपुर जहानाबाद के सरवाती मोहल्ला निवासी माजिद के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में माजिद के दाहिने पैर में गोली लगी है।

घायल हालत में जंगल की तरफ भाग रहे माजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं माजिद की फायरिंग से दारोगा पवन मिश्रा की बुलट प्रूफ जैकेट को छूते हुए गोली निकली है। आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा मिला है। आरोपी के खिलाफ गोवध, गोतस्करी व पशु चोरी आधा दर्जन मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज है।