Kanpur के सरस्वती विद्या मंदिर में पहुंचे पूर्व छात्र, वर्षों बाद गुरूओं से मिलकर हुए भावुक, जानिए पूरा मामला

Kanpur के सरस्वती विद्या मंदिर में पहुंचे पूर्व छात्र, वर्षों बाद गुरूओं से मिलकर हुए भावुक, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। पूर्व छात्र विद्यालय की महत्वपूर्ण सम्पत्ति होते हैं। छात्रों के लिए लक्ष्य प्राप्ति में विद्यालयों का भी अपना योगदान होता है। पुरातन छात्रों को चाहिए कि जो उन्हें विद्यालय व अपने गुरूओं से मिला है उसके प्रति वह भी समर्पण भाव रखें। यह बात रविवार को आरएसएस के प्रान्त संघ चालक भवानी भीख ने कही, वह बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गोविन्द नगर में उदय पूर्व छात्र परिषद की ओर से आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन संबंध 2025 में बोल रहे थे। 

कार्यक्रम में पूर्व छात्र वर्षों बाद एक दूसरे से मिले तो भावुक हो उठे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 200 पुरातन छात्रों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मुनिलाल द्विवेदी व अन्य अतिथियों ने परिषद की कृतज्ञ व मिशन-1000 का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य बाल कृष्ण मिश्र ने विद्यालय के अब तक के सफर व भविष्य की योजनायें बतायीं। उदय पूर्व छात्र परिषद के अभी तक के कार्यों पर आचार्य देवेन्द्र शर्मा ने प्रकाश डाला। 

उदय पूर्व छात्र परिषद के मंत्री प्रशांत बाजपेयी ने आगामी योजनाओं से पूर्व छात्रों को अवगत कराया। पूर्व छात्रों ने परिषद की योजनाओं में समर्पण भाव से काम करने का आश्वासन दिया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि हरिओम द्विवेदी ने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन छात्र विधायक राहुल बच्चा सोनकर, गौरव सारस्वत, भाजपा के जिला मंत्री अनुराग शुक्ला, राज रतन ग्रुप के पार्टनर संजय खत्री, ख्याति प्राप्त कवि धीरज सिंह चंदन के अलावा सुनील महाजन, सुरेंद्र वधावन, राजकुमार वधावन, अंशुमान बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Etawah: घर में बंद रखी टीवी में हुआ धमाका, आसपास के लोग घरों से निकले बाहर, पूछा- क्या हुआ, क्या हुआ