मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम में अव्यवस्था बन रही खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में अड़चन, जिम्मेदारी अनजान
सोनकपुर स्टेडियम में व्यवस्था में सुधार के लिए नहीं किए जा रहे ठोस प्रयास, सुविधाएं न होने से खिलाड़ियों में निराशा
![मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम में अव्यवस्था बन रही खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में अड़चन, जिम्मेदारी अनजान](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/सोनकपुर-स्टेडियम.jpg)
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक ओर जहां केन्द्र और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता जता रही है तो वहीं दूसरी ओर महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी सुविधाओं को तरस रहे हैं। स्टेडियम में सुविधाएं न होने से खिलाड़ियों में निराशा है। क्योंकि वह हर दिन इससे दो चार हो रहे हैं।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में सफाई व्यवस्था काफी बदतर है। स्टेडियम परिसर में कई जगह गंदगी है। शौचालय भी साफ न होने से खिलाड़ियों को असुविधा होती है। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कई खेलों के कोच नहीं हैं कई के लिए ट्रैक दुरूस्त नहीं। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने में अड़चन आ रही है। खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में स्टेडियम से मुंह मोड़ रहे हैं। हालांकि अभी हाल में ही यहां का कार्यभार संभालने वाले प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकाारी जितेंद्र यादव कमियों को जल्द दूर कराने का आश्वासन खिलाड़ियों को दे रहे हैं। उनका कहना है कि सोनकपुर स्टेडियम का उन्होंने हाल में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। विभाग की योजनाओं और खेल कार्यक्रमों को विधिवत संचालित कराएंगे। जो कमी होगी उसे दूर कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
सोनकपुर स्टेडियम के ग्राउंड को तो काफी बेहतर बना दिया गया है, मगर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। शौचालयों में गंदगी है, पवेलियन में भी सफाई ठीक नहीं है। मैदान के साथ ही खिलाड़ियों को मिलने वाली सभी व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है। -सुल्तान, खिलाड़ी
स्टेडियम में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए। दर्शक दीर्घा पवेलियन में भी गंदगी रहती है। डस्टबिन तक नहीं रखे हुए हैं। शौचालय में गंदगी पसरी रहती है। जिम्मेदारों को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। - मोहम्मद तासिफ, खिलाड़ी
सोनकपुर स्टेडियम में पहले से अब तक काफी बदलाव हुए हैं। ग्राउंड काफी बेहतर हुआ है लेकिन, गंदगी से परेशानी होती है। शौचालय में गंदगी से खिलाड़ियों को असुविधा होती है।-सलोनी, हॉकी खिलाड़ी
ये भी पढ़ें : Moradabad : निर्यातकों के सामने एक और संकट, आईईएस स्कीम बंद होने से उत्पादन हुआ महंगा