Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी, आईटीसी होटल्स के शेयर घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी, आईटीसी होटल्स के शेयर घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 355.87 अंक की बढ़त के साथ 76,257.28 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 92.8 अंक चढ़कर 23,050.05 पर पहुंच गया। सेंसेसक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बंद रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत फिसलकर 77.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,920.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  

आईटीसी होटल्स के शेयर घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध 

दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाले (एफएमसीजी) समूह आईटीसी लिमिटेड से अलग किए गए होटल कारोबार आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर 188 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि एनएसई पर इसने कारोबार की शुरुआत 180 रुपये पर की। बाद में बीएसई पर यह पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 178.60 रुपये पर और एनएसई पर तीन प्रतिशत फिसलकर 172 रुपये पर आ गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,126.02 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी के होटल व्यवसाय का विभाजन एक जनवरी 2025 को प्रभावी हुआ। इसकी रिकॉर्ड तिथि छह जनवरी तय की गई। इस कदम से आईटीसी होटल्स मूल इकाई से अलग हो गई। 

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, 14 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अमृत स्नान रद्द, बाबा रामदेव ने जताया दुख

ताजा समाचार

बाराबंकी: अचानक भड़की आग से तीन घर और हजारों की गृहस्थी राख, एक बछड़े की झुलसकर मौत...दो भैंस गंभीर   
Kanpur: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दौड़ में 35 अभ्यर्थी हुए चोटिल, पैरों की हड्डी टूटी, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर, अभ्यर्थियों ने लगाया ये आरोप...
बदायूं: आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जला, तीन लाख का सामान राख
Kanpur: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ और वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अल्मोड़ा में घने बादलों ने बढाई ठिठुरन
बाराबंकी: महादेवा मेले की तैयारियों का DM-SP ने किया निरीक्षण, कहा- सुरक्षा से लेकर सफाई तक की व्यवस्थाएं 24 घंटे में हों दुरुस्त