मुरादाबाद : मासूम ईबाद के अपहरण में नानी की मिलीभगत, पुलिस समझौता कराने में जुटी...दर्ज नहीं की रिपोर्ट
घटना के एक दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, पिता ने एसएसपी से लगाई गुहार
![मुरादाबाद : मासूम ईबाद के अपहरण में नानी की मिलीभगत, पुलिस समझौता कराने में जुटी...दर्ज नहीं की रिपोर्ट](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/मासूम-ईबाद-का-अपहरण.jpg)
मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ मार्ग से दिनदहाड़े चार वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस बच्चे को बरामद करने के बजाय समझौता कराने में जुटी है। यही वजह है कि घटना के अगले दिन भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इस बीच पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश में लगी है और बुधवार सुबह दस बजे दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। पुलिस कार्रवाई से निराश बच्चे के पिता जुबैर ने एसएसपी को घटना से अवगत कराते हुए बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई है।
सोमवार की दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर विशाल मेगा मार्ट के पास से हरथला विद्यानगर निवासी मोहम्मद जुबैर के चार साल के पुत्र ईबाद का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में जुबैर की पूर्व पत्नी के प्रेमी दीपक वाल्मीकि पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया तो अपहरण करने की फुटेज भी मिल गई है। दरअसल, जुबैर का विवाह दौलतबाग निवासी लायबा से 2019 में हुआ था। दोनों से एक पुत्र ईबाद ने जन्म लिया था।
जुबैर के मुताबिक वर्ष 2021 में लायबा अपने प्रेमी दीपक वाल्मीकि के साथ चली गई थी। उसने कोर्ट में भी दीपक के साथ रहने को कहा था। तभी से ईबाद मेरे पास रहता है। मंगलवार को जुबैर दिन भर सिविल लाइंस थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने कब्जे में लिए सीसीटीवी में दीपक व एक युवती बच्चे का अपहरण करती हुई दिख रही है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लगा रखा है। इस बीच शाम को जुबैर की पूर्व सास जहांआरा थाने पहुंची थी, जुबैर भी थाने पर मौजूद था। पुलिस ने जहांआरा से सुबह दस बजे बच्चे को थाने लेकर आने को कहा गया है। वहीं जुबैर से कहा है कि सुबह बच्चा लेकर नहीं आए तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि दीपक के आवास पर दबिश दी, लेकिन मकान में ताला पड़ा हुआ है।
बंगला गांव पुलिस चौकी की भूमिका पर सवाल
जुबैर ने बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले बंगला गांव चौकी से फोन आया था और उन्होंने ईबाद को उसकी नानी से मिलाने को कहा था। जुबैर के मुताबिक ईबाद की नानी जहांआरा ने उससे कहा था कि हमने भी बेटी से संबंध तोड़ लिए है। हमारा दिल ईबाद को देखने का होता है। जुबैर ने बताया कि दो महीने पहले उसने नानी को घर बुलाकर ईबाद से मुलाकात करा दी थी। पिछले सप्ताह फिर पुलिस का ईबाद को नानी से मिलाने का फोन आया था। जुबैर ने बताया कि सोमवार को जहांआरा ने उससे ईबाद से मिलने की इच्छा जताई थी जिस पर उसने बता दिया था कि वह दो बजे खरीदारी करने विशाल मेगा मार्ट जाएगा। जुबैर का आरोप है कि जहांआरा ने ही दीपक को उसके बाजार जाने की जानकारी दी थी, जिस पर वह लोग एकत्र होकर आए और बच्चे का अपहरण करके ले गए।