लखनऊः अलीगंज हनुमान मंदिर में शुरू हुई स्वर्ण दान योजना
![लखनऊः अलीगंज हनुमान मंदिर में शुरू हुई स्वर्ण दान योजना](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/untitled-design---2025-01-29t104348.572.png)
लखनऊ, अमृत विचार: अलीगंज स्थित महावीर जी ट्रस्ट ने मंगलवार को हनुमान जी मंदिर में माय गोल्ड के क्यू आर कोड द्वारा स्वर्ण दान योजना शुरू की। इस योजना की शुरुआत विधायक ओपी श्रीवास्तव ने की।
अलीगंज महावीर जी ट्रस्ट के अध्यक्ष जस्टिस अरविन्द कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में ट्रस्ट के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।
माय गोल्ड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल बंसल ने बताया कि इस योजना में किसी भी भक्त द्वारा कोई भी धनराशि क्यू आर कोड द्वारा दान करने पर उतनी ही राशि का 24 कैरेट सोना मंदिर के खाते में माय गोल्ड द्वारा जमा कर दिया जायेगा। इस राशि को उस दिन के सोने के रेट से सोने की मात्रा की रसीद दानदाता के मोबाइल पर भेज दी जायेगी।
जब कभी भी यह राशि निकाली जायेगी तो वह स्वर्ण रूप में ट्रस्ट को दिया जायेगा। इस योजना में दान करने की न्यूनतम राशि 100 रुपये निर्धारित की गयी है। इस अवसर पर लगभग 50 भक्तों ने विभिन्न धनराशि का स्वर्ण दान किया गया।
यह भी पढ़ेः महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी, 2.78 करोड़ लोगों ने स्नान किया