गोंडाः ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई स्कॉर्पियो, तीन की हालत गंभीर
![गोंडाः ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई स्कॉर्पियो, तीन की हालत गंभीर](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/untitled-design---2025-01-29t103810.670.png)
गोंडा, अमृत विचार: धानेपुर से दतौली की तरफ जा रही स्कॉरपियो के साथ बड़ा हादसा हो गया। जहां मोतीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में स्कॉरपियो गन्ना ढोने वाले ट्राले से भिड़ गई। इस हादसे में स्कॉरपियो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
मोतीगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे यह हादसा हुआ। हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव के रहने वाले स्कार्पियो चालक माता प्रसाद पुत्र मनीराम, बब्लू पांडेय पुत्र कमल किशोर और विनोद पुत्र रामाधार घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में स्कॉरपियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों वाहनों को सड़क किनारे से हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया गया है। तहसील मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी।
यह भी पढ़ेः महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी, 2.78 करोड़ लोगों ने स्नान किया