Sambhal : जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का संचालन शुरू, पुलिस अधीक्षक ने की प्रभारी की तैनाती

Sambhal : जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का संचालन शुरू, पुलिस अधीक्षक ने की प्रभारी की तैनाती

संभल, अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का अब विधिवत संचालन शुरू होता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस पुलिस चौकी पर पहले चौकी प्रभारी की तैनाती कर दी है।

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस घटना के बाद ही पुलिस ने जामा मस्जिद व आसपास क्षेत्र की सुरक्षा को चाकचौबंद करने के लिए वहां पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया था। जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराया गया तो उसे जमीन को वक्फ भूमि बताकर विवाद खड़ा कर दिया गया था।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पुलिस चौकी निर्माण पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वक्फ की जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है। हालांकि बाद में साफ कर दिया गया था की जमीन नगर पालिका की ही है। पुलिस चौकी बनकर तैयार हुई तो अब इसके संचालन के लिए भी कदम बढ़ा दिए गए हैं। 

पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत रखा गया है और सत्यव्रत पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चौकी प्रभारी की तैनाती कर दी  है। कोतवाली संभल की ही मोहम्मदपुर टांडा पुलिस चौकी पर तैनात आशीष कुमार तोमर को सत्यव्रत पुलिस चौकी का पहला प्रभारी नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है बुधवार को ही पुलिस चौकी पर सिपाहियों की भी तैनाती कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें ; संभल: ASI की टीम पहुंची अमरपति खेड़ा और चंदायन गांव...जानिए क्या-क्या खंगाला

ताजा समाचार

बाराबंकी: अचानक भड़की आग से तीन घर और हजारों की गृहस्थी राख, एक बछड़े की झुलसकर मौत...दो भैंस गंभीर   
Kanpur: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दौड़ में 35 अभ्यर्थी हुए चोटिल, पैरों की हड्डी टूटी, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर, अभ्यर्थियों ने लगाया ये आरोप...
बदायूं: आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जला, तीन लाख का सामान राख
Kanpur: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ और वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अल्मोड़ा में घने बादलों ने बढाई ठिठुरन
बाराबंकी: महादेवा मेले की तैयारियों का DM-SP ने किया निरीक्षण, कहा- सुरक्षा से लेकर सफाई तक की व्यवस्थाएं 24 घंटे में हों दुरुस्त