बरेली वाले मौलाना और बागेश्वर धाम वाले बाबा के बीच क्यों छिड़ी है जंग...जानिए पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री और बरेली वाले मौलाना शहाबुद्दीन में एक बार फिर जंग छिड़ गई है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार किया है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा गलत बात करते हैं। पहले उन्होंने मुसलमानों को धमकी दी अब वह मुझे धमका रहे हैं। इन धमकियों से काम नहीं चलने वाला बल्कि सकारात्मक बात और अच्छी सोच से काम चलेगा। इस तरह की ऊल जलूल बातें खुद उनका नुकसान कर रही हैं। उनकी धार्मिक पहचान पर इन बातों से दाग लगता है। वह एक धार्मिक शख्स हैं, लिहाजा उनका काम नफरत फैलाना नहीं बल्कि प्रेम को बढ़ावा देना होना चाहिए। धार्मिक लोगों का यही दायित्व है।
कौम पर आंच आई तो टकराना भी जानते हैं
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अगर बात कौम की होगी तो वह कौम के लिए टकराना भी जानते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन मुसलमानों को धमकी देते हैं, कभी धर्मांतरण तो कभी पासपोर्ट बनवा लेने की धमकी देते हैं। इस तरह की बातों का मकसद क्या है। उन्होंने सवाल किया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। लिहाजा उनको बताना चाहिए कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उनके पास क्या खाका है।
जानिए क्या बोले थे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
दरअसल अपने कथावाचन के दौरान सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन के बयानों पर तीखा पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि अगर आपको दिक्कत है तो हमारा वीडियो मत देखना। 2 मिनट का समय निकल कर कुंभ आओ, घर वापसी न कर लो तो नाम बदल देना। जो उल्लू आज तक बिछड़े और पिछड़े नाम पर राजनीति करते थे, इस महाकुंभ ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बिजली निगम के संविदा कर्मी ने की आत्महत्या, परिवार बोला- हत्या हुई है...