Republic Day 2025: अमृत विचार लखनऊ कार्यालय में फहराया गया तिरंगा, 76वें गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं

Republic Day 2025: अमृत विचार लखनऊ कार्यालय में फहराया गया तिरंगा, 76वें गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं

लखनऊ, अमृत विचार। पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मन रहा है। इस मौके पर राजधानी लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित अमृत विचार कार्यालय पर संस्था के महाप्रधंक त्रिनाथ शुक्ल, कार्यकारी संपादक अनिल त्रिगुणायत और स्टेट ब्यूरो हेड अजय दयाल ने सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।

Untitled

इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को नमन कर एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दीं।

cats

झंडारोहण कार्यक्रम में महाप्रधंक त्रिनाथ शुक्ल, एडमिन/एचआर अरुण तिवारी, कार्यकारी संपादक अनिल त्रिगुणायत, स्टेट ब्यूरो हेड अजय दयाल, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विकास तिवारी, सीनियर मैनेजर अपकंट्री संतोष लखेरा, कामर्शियल मैनेजर श्रद्धा चतुर्वेदी, कामर्शियल मैनेजर (सिटी) आशीष मिश्र, शेड्यूलिंग हेड आलोक गुप्ता, डिजिटल टीम से रिपोर्टर मुस्कान दीक्षित, सीनियर कंटेट राइटर दीपक मिश्र, विनय शुक्ला, सर्कुलेशन टीम से शिव सिंह, अम्बुज, प्रमोद, इंद्रभान, राजेश, संतोष, रवि, अजीत, ओमप्रकाश, व कार्यलय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

cats

प्लांट पर भी किया गया ध्वजा रोहण 

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के नादरगंज स्थित अमृत विचार के प्लांट पर प्लांट हेड अवधेश गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके अवधेश गुप्ता (प्लांट हेड ), श्रीचन्द शर्मा  (इलेक्ट्रिक मैनेजर ), AP शर्मा  उसमेक पांडे (मशीन ऑपरेटर ), नीतिश कुमार (CTP), जितेंद्र राजभर (मशीन ऑपरेटर ), संदीप, सुनील, सतेंद्र, अमित, दीपक चौहान,  मेवालाल (सिक्योरिटी गार्ड ) मौजूद रहे।

cats

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच से पहले भारत को झटका, अभिषेक शर्मा हुए चोटिल...ट्रेनिंग दौरान टखने में लगी चोट